-
व्यापारियों ने कोतवाली में दिया था ज्ञापन
दीपक कुमार
मुगलसराय, चदौली। जीटी रोड के उत्तर व दक्षिण के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि जीटी रोड पर सोमवार को फुटपाथ के किनारे लगने वाली बाज़ार को नहीं लगाने के लिए कहा गया है। भविष्य में न हम व्यापारी और न ही किसी अन्य को दुकान के सामने फुटपाथ पर दुकान लगने दिया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारियों ने कोतवाली के क्राइम प्रभारी से मिलकर कोतवाली में ज्ञापन सौंपा।
इस पर मौके पर मौजूद क्राइम प्रभारी ने पूरा सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे। दुकानदारों के इस फैसले से सोमवार को लगने वाले जाम से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं पुलिस प्रशासन को भी इस दौरान भागदौड़ से राहत मिली। वहीं सोमवार को फुटपाथ पर दुकान के सामने दुकान लगाने वाले भी कोतवाली पहुंच अपनी बात कही।








