धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, कमिश्नर’डीएम ने फहराया तिरंगा

गोण्डा। जिले में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां देवीपाटन आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को तिरंगे की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। पूरे जिले में गणतंत्र दिवस पर तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कई तरीके के कार्यक्रम भी आयोजन किए गए।
आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील द्वारा कमिश्नरेट के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया गया। वहीं कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट व कमिश्नरेट सभागार में क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की लड़कियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जहां बच्चों को कमिश्नर व डीएम ने गिफ्ट देकर के सम्मानित किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur