अब्दुल शाहिद
बहराइच। गणतंत्र दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन्स में स्थित अपराध शाखा के नवीन कार्यालय/भवन का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर नवीन कार्यालय/भवन का उद्घाटन किया। अपराध शाखा के इस नवनिर्मित भवन में अब साइबर सेल, सर्विलांस सेल और स्वॉट/एसओजी के कार्यालय स्थापित किये गये हैं जो पुलिस विभाग के कार्यक्षमता को और बेहतर बनाने तथा अपराधों की रोकथाम व जाँच में तेज़ी लाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रदुम्न सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी धीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।