रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम के साथ 24 जनवरी (उ०प्र० दिवस), 25 जनवरी (राष्ट्रीय मतदाता दिवस) एवं 26 जनवरी (गणतन्त्र दिवस) के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरीशंकर वर्मा सदर विधायक रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में सरस्वती वन्दन एवं दीप प्रज्वलित किया गया।
विधायक जी ने सरकार की उपलब्धियों को बतलाते हुए मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत मिलने वाले रू0 5 लाख के ब्याज रहित लोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत कोर्स पूर्ण कर प्रमाण पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों को ही सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों को सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर स्वयं का बिजनेस शुरू करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा किे आप लोग ही देश की नींव है। अगर आप लोग सफल होते हैं तो हमारे प्रदेश के साथ हमारे जनपद का भी नाम रोशन होता है। अन्त में उन्होंने सभी प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों को बधाई दिया।
कार्यक्रम में अभय शुक्ला इण्डियन बैंक शाखा प्रबन्धक उरई उपस्थित रहे जिन्होंने बैंक में चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में अभ्यर्थियों को अवगत कराया। साथ ही पात्र अभ्यर्थियों को लोन प्राप्त करने में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।
अन्त में नोडल प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि गौरीशंकर वर्मा सदर विधायक जी को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, उपस्थित अभ्यर्थियों एवं प्रशिक्षार्थियों का अभिवादन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कोंच रमेश कुमार, संस्थागत कार्यदेशक कमलेश चतुर्वेदी, नरेन्द्र सिंह भदौरिया कार्यदेशक कालपी, नीलेश राव, कपिलदेव वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह यादव, साविर खान, राजेन्द्र पाल, हरगोविन्द, भारत शर्मा, एमआईएस मैनेजर, तौफीक अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।