डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

  • घायल श्रद्धालुओं से बातचीत कर जाना हाल-चाल

पवन मिश्रा
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जिला अस्पताल मंझनपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी एवं आईसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हिमाचल प्रदेश से महाकुम्भ जा रहें श्रद्धालुओं की मिनी बस कौशाम्बी-फतेहपुर सीमा कनवार के पास हाइड्रा से भिड़ने पर कुछ श्रद्धालू जख्मी हुए हैं, जिनको इमरजेन्सी वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, भर्ती श्रद्धालुओं से जिलाधिकारी ने बात-चीत करते हुए हॉल-चाल जाना।
जिलाधिकारी ने उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं का उचित उपचार किया जाय, समय-समय पर उनकी देखभाल करते हुए उनकों ट्रीटमेन्ट दिया जाय, भर्ती श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ जिम्मेदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी एवं आईसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों का उचित उपचार करें जिससे किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में बन रहें निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्माण कार्य को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराते हुए भवन को हैण्डओवर कराये जाने के निर्देश दिये जिससे स्वास्थ्य सेवायें समय से संचालित की जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शुक्ला एवं उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur