Jaunpur News: परम्परागत ढंग से मनाया गया 76वां गणतन्त्र दिवस

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों सरकारी दफ्तरों में 76वां गणतंत्र दिवस का पावन पर्व मनाये जाने के साथ ही राष्ट्रीय गीत एवं विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम से देश के अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए देश प्रेम की भावना बलवती होने की प्रेरणा दी गयी।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के अनुक्रम में विकास खण्ड खण्ड परिसर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी एवं एडीओ आईएसबी ब्रह्मानन्द यादव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डाॅ. तिवारी ने कहा कि गौरवशाली भारत देश की रक्षा के लिए अनेक क्रान्तिकारी देशभक्तों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।
हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर उनके सपनों को साकार करना है। ध्वजारोहण के क्रम में डाॅ. तिवारी ने एसवीडी गुरूकुल महाविद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल ऊंचगांव तथा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्र के अमर सपूतों को नमन किया।
सरपतहां थाना प्रभारी मनोज सिंह ने थाना परिसर में ध्वजारोहण कर उपस्थित उपनिरीक्षक तथा आरक्षीगण को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान स्वतंत्र राष्ट्र की आत्मा है और स्वतंत्रता हमारी अमूल्य निधि है। गांधी स्मारक पी.जी. कालेज समोधपुर में प्राचार्य प्रो. रणजीत पाण्डेय तथा श्री गांधी स्मारक इण्टरमीडिएट कालेज समोधपुर में प्रधानाचार्य डाॅ. अजेय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र भक्त वीर सपूतों को नमन किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला में चिकित्साधिकारी डा. हृदयपाल यादव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टीनरेन्द्रपुर में चिकित्साधिकारी डा. रवीन्द्र चौरसिया, भारतीय स्टेट बैंक पट्टीनरेन्द्रपुर में शाखा प्रबंधक सुशील प्रशांत एवं पट्टीनरेन्द्रपुर में देशहित फाउंडेशन के तत्वावधान में डा. अमित गुप्ता ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता की बलिवेदी पर आत्मोत्सर्ग करने वाले देश के वीर शहीदों को नमन किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur