अमित शुक्ला
मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र सहित नगरीय क्षेत्र के सभी सरकारी संस्था एवं विद्यालयों सहित क्षेत्र का गौरव कहा जाने वाले राघव महाविद्यालय के संचालक कुलदीप उमर वैश्य द्वारा ध्वजारोहण करके हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस 76वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी।
मुख्य कार्यक्रम नगर पालिका परिषद में आयोजित हुआ जहां प्रातः साढ़े 8 बजे नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने नगर पालिका के कर्मचारियों एवं सभासदों तथा नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित लोगों को कर्त्तव्य निष्ठा की शपथ दिलायी।
नगर पालिका परिषद में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को निछावर करने वाले देश के वीर सपूतों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।
कार्यक्रम के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों एवं वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों को माल्यार्पण कर एवं शाल भेंट करके सम्मानित किया। अन्त में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने आये आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इसी क्रम में थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने ध्वजारोहण करते हुये उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलायी। साथ ही कहा कि अमर शहीद और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की वजह से ही हमारे देश के नागरिक खुली हवा में सांस ले रहे है।
विकास खण्ड मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी सूर्यकान्त पाण्डेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अभय सिंह, न्यू शक्ति कालेज मे डायरेक्टर राजन सिंह, धर्मा देवी महाविद्यालय में प्रबन्धक राजेश तिवारी, साधू महराज विद्यालय में प्रबन्धक रवीन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, मां कमला देवी इंटर कालेज एवं महाविद्यालय में संचालक मुकुन्द प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इसी प्रकार सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थानों और निजी संस्थानों सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीड़ा सतहरिया के संस्थापक राजीव गांधी के स्मारक के समीप आई0आई0ए0 के अध्यक्ष बृजेश यादव ने ध्वजारोहण किया और स्व0 राजीव गांधी को याद करके सभी उद्यमियों की आँखे नम हो गयीं।
बृजेश यादव ने कहा कि जिस विकसित जगह पर हम लोग खड़े होकर ध्वजा रोहण किए हैं, वह हमारे 21वीं सदी के युवा भारत का स्वप्न देखने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गांधी की देन है।
हम सब उद्यमी भी आज यह शपथ लेते है कि उनके इस अथक प्रयास को हम लोग निरन्तर आगे की ओर बढ़ाते रहेंगे। इसी क्रम मेंअभिनव स्टील प्रा0 लिमिटेड पर चेयरमैन फूलचन्द्र यादव एवं प्रबन्धक दिलीप खूटियां तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर उनके प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद लोगों को मिष्ठान वितरित कर गणतन्त्र दिवस की शुभकामना व्यक्त किया गया।