Jaunpur News: बैंक में बन्धक रखे हुए भारी मात्रा में आभूषण चोरी

  • शाखा प्रबन्धक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक की शाहगंज शाखा में गोल्ड लोन के बदले बंधक रखे गए आभूषणों के चोरी होने का मामला सामने आया है। बैंक की आंतरिक जांच में आभूषणों से भरे पांच पैकेट गायब मिले, जबकि 14 अन्य पैकेट में रखे गए आभूषण कम पाए गए हैं।
शाखा प्रबंधक विवेकानंद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। तहरीर में चोरी गए आभूषणों की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लगभग पांच महीने चली आंतरिक जांच के बाद शाखा प्रबंधक ने प्रकरण के संबंध में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शाखा से गोल्ड लोन दिया जाता है। यहां लाकर व चेस्ट की व्यवस्था भी है। शाखा में एकाउंटेंट संजय सेठ, कैश इंचार्ज ओम प्रकाश यादव कार्यरत हैं।
चेस्ट व लाकर की चाबी ओम प्रकाश यादव व संजय सेठ के पास रहती है। गत वर्ष 14 अगस्त को ग्राहक फूला देवी अपना गोल्ड लोन खाता बंद करने आई थीं। फूला देवी ने अपने आभूषण देखने के बाद कम होने की शिकायत की। ऋण पत्रावली से मिलान करने पर शिकायत सही मिली।
बैंक नियंत्रक को प्रकरण की जानकारी दी गई। जांच में पांच पैकेट गायब मिले और 14 पैकेट में रखे गए आभूषण कम पाए गए।पूछताछ में ओम प्रकाश यादव व संजय सेठ ने आभूषण कम होने या गायब होने को लेकर अनभिज्ञता जताई।
आउटसोर्सिंग के दो कर्मियों राजेंद्र व सतिराम ने भी यही बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। जांच अधिकारी ने इन दोनों से भी पूछताछ की। शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया कि उक्त आभूषण बैंक को हानि पहुंचाने के लिए छल-कपटकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur