अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर घुट्ठा गांव के सामने मंगलवार सुबह करीब 7 बजे ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। विदित हो कि औड़िहार से सुबह एक्सप्रेस ट्रेन जौनपुर की तरफ जा रही थीं।
इसी दौरान घुट्ठा गांव के सामने अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। समाचार संप्रेषण तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थीं।