Jaunpur News: मौजूदा समय में भारत दूसरे विकसित देशों के है अग्रणी: डा. अवनीश

  • सत्कार इन्स्टीट्यूट सेण्टर पर शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

अरविन्द यादव
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय बाजार में स्थित सत्कार इंस्टिट्यूट सेंटर पर सेंटर के चेयरमैन डॉ अवनीश सिंह ने विश्व में शांति और उन्नति के प्रतीक भारतीय शान तिरंगे का ध्वजारोहण कर किया। इस मौके पर संस्थान में मौजूद सभी लोगो ने राष्ट्रीय गान के मधुर सुरों द्वारा सारा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
इस दौरान डॉ अवनीश सिंह ने भारतीय तिरंगे की शान में बोलते हुए कहा कि आज भारत दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है। हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि मौजूदा समय में भारत दूसरे विकसित देशों के अग्रणी है। साथ ही छात्र-छात्राओं को उनके अथक परिश्रम की सराहना करते हुए उनके भावी एक्जाम में अपनी अलग पहचान बनाने हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सूर्या हॉस्पिटल के डॉ पंकज सिंह, आक्टीविया हॉस्पिटल के डॉ मयंक सिंह, डॉ अमितेश गिरि (नेशनल हेड सत्कार ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूट), डॉ सूरज तिवारी, डॉ अभिनव श्रीवास्तव, डॉ सोनी पांडेय, डॉ अक्षय दीक्षित, डॉ, मनीष, प्रोफेसर डॉ यस.यस. पांडेय, डॉ श्रुति प्रियांकी, डॉ मेघा गुप्ता, डॉ नीरज, डॉ रुदेस, डॉ रोहित, डॉ प्रणव, प्रबंधक कृष्ण मोहन, डॉ सुरेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur