डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव में चोरों ने कब्रिस्तान के पास खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया।जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी आजाद हसन पुत्र अली हसन अपनी एचएफ डीलक्स यूपी 62 बी.एक्स. 1362 गांव के बाहर स्थित कब्रिस्तान के पास खड़ी करके किसी से मिलने गया था।
पीड़ित के अनुसार वह लगभग 5 मिनट बाद लौटकर उस स्थान पर आया तो बाइक वहां से नदारद थी। पीड़ित द्वारा बाइक चोरी की घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को देने के साथ ही सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।