-
सोनार समाज के अध्यक्ष बनने से भाजपा और भी होगी मजबूत: विवेक सेठ
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। सोनार समाज द्वारा आयोजित भाजपा नगर मंडल उत्तरी की अध्यक्ष सारिका सोनी के सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ0 राजकुमार सोनी ने कहा कि भाजपा ने सोनार समाज की महिला नेत्री को नगर अध्यक्ष बनाकर सोनार समाज का सम्मान बढ़ाया है।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विवेक सेठ मोनू ने कहा कि सोनार समाज पहले से ही भाजपा से जुड़ा रहा है लेकिन सारिका सोनी के अध्यक्ष बनने से सोनार समाज और भी मजबूती के साथ भाजपा के साथ खड़ी होगी और आने वाले सभी चुनावो में भाजपा को मजबूती प्रदान करेगी।
तत्पश्चात सारिका सोनी को स्मृति चिन्ह देते हुए सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोनार समाज की महिला को नगर अध्यक्ष बनाया।
कार्यक्रम में आये अतिथियों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीप नारायण सेठ व संचालन मानिक चंद्र सेठ ने किया। कार्यक्रम आये स्वजातीय बंधुओं का आभार अजीत सोनी ने प्रकट किया।
इस अवसर पर विनोद सेठ, अशोक सेठ एडवोकेट, विजय सोनी एडवोकेट, सचिन सोनी, रमेश वर्मा, मुन्ना लाल सेठ, मनीष सोनी, राजू वर्मा, अजय सोनी, ज्योति सेठ, सुनीता सेठ, विष्णु सेठ सभासद, सुनील सोनी, विकास आनन्द सेठ, रामजी सेठ, हजारी लाल सेठ, रवि सोनी, अनिल सेठ, मनोज सोनी कोमल, संतोष सेठ, रूपेश वर्मा, राजीव सेठ, अनूप सोनी, महेश सोनी सुभाष गर्ग सहित सैकड़ों सोनार बंधु उपस्थित रहे।