-
राघव महाविद्यालय के स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक ने दिया स्मार्ट फोन
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रायपुर में स्थित महाविद्यालय के बी0ए0, बी0एस0सी0 पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने स्मार्ट फोन वितरित किया। स्मार्ट फोन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबन्धक कपिलमुनि ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में स्मार्ट फोन की बहुत बड़ी उपयोगिता है। बस इसके उपयोग का तरीका उचित और आवश्यक होना चाहिए।
यदि इसका प्रयोग छात्र एवं छात्राएं शिक्षण कार्य के लिए करेंगे तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा और यदि इसका गलत ढंग से प्रयोग किये तो उनका भविष्य आगे चलकर अन्धकारमय हो जाएगा।
इस अवसर पर डॉ0 सत्य प्रकाश तिवारी प्राचार्य, कुलदीप उमर वैश्य, उमेश पटेल, कमलेश उपाध्याय समेत महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।