Jaunpur News: समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं पर हुई चर्चा

मो. शोहराब
जौनपुर। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की गई। खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी, पटल सहायक की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं के संदर्भ में चर्चा की गई। विभागीय योजनाओं जैसे अपार आईडी, एमडीएम की गुणवत्ता, जन्म प्रमाण पत्र आदि के संदर्भ में चर्चा की गई।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि एमडीएम की गुणवत्ता किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होना चाहिये। यदि किसी भी प्रकार से कमी पाई जाती है तो इसके लिए प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान दोनों दोषी होंगे, इसलिए जो भी विभागीय योजनाएं संचालित हैं, उसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ संचालित करें।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जन्म प्रमाण पत्र के संदर्भ में भी बताया कि इस पर जिलाधिकारी द्वारा बैठक की गई है और निर्देशानुसार जन्म प्रमाण बनाने के कार्य मे प्रगति हो रही है। शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण करते हुए पेंडेंसी को दूर किया जाएगा। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त डीसी, पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur