Jaunpur News: अभियोजन कार्यों की समीक्षा कर डीएम ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने अभियोजन से सम्बन्धित मामलों, सामान्यवाद तथा राजस्व से सम्बन्धित वादों की समीक्षा किया।
डिस्पोज्ड मामले सहित पुराने मामलों के पेंडेंसी, न्यायालय में निर्णित एवं विचाराधीन मुकदमों से सम्बन्धित मुकदमों की स्थिति की समीक्षा करते निर्देशित किया किया कि जितने भी पुराने मामले हैं, उन्हें प्राथमिकता पर रखकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरसी वसूली, रिकवरी की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये।
खुले मसाला बेचने वालों पर कृत कार्यवाही के संदर्भ में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिया कि अभियान चलाकर खुले मसाला और मिलावटी मसाला बेचने वालों पर कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनन्दन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विधि पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur