Jaunpur News: सेनापुर की वीर भूमि को सदैव अपने हृदय की गहराइयों में रखूंगा स्मरण: डीएम

  • धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, पुष्पगुच्छ अर्पित करके जतायी गयी कृतज्ञता

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील मुख्यालय से 7 किमी पूर्वोत्तर में स्थित शहीदों की धरती सेनापुर में बने शहीद स्मारक में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने स्मारक पर लगे शिलापट्ट पर अंकित 15 शहीदों के नाम के समक्ष पुष्प गुच्छ अर्पित कर आजादी के रणबाकुरों के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर उस मार्ग को प्रशस्त किया जहां आज हम है, हम उनकी स्मृतियों को स्मरण करें जिनके कारण हम सब मंच पर मंचासीन है।
हमें जौनपुर में ऐसी वीर भूमि को प्रणाम करने का अवसर मिला इस बात को सदैव अपने हृदय की गहराइयों में स्मरण रखूंगा। क्रांतिकारी धरा मेरठ और जौनपुर का गहरा संबंध है। दोनों जिलों में स्वतंत्रता संग्राम में तमाम गुमनाम शहीदों ने मां भारती के चरणों में अपनी जानों का नजराना पेश किया है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविंद चौहान, भइया लाल यादव, कनिष्क सिंह, भानू प्रताप, सरोज सिंह, श्याम धनी, हीरामनी सिंह, बृजनाथ सिंह, कृष्णा सिंह समेत तमाम भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल हर्षवर्धन सिंह और संचालन प्रवक्ता हरिनाम सिंह ने किया।

 

शहीद स्तम्भ पर दोपहर 12:50 मिनट पर हुआ ध्वजारोहण
76वें गणतंत्र दिवस पर सेनापुर शहीद स्मारक में स्थित शहीद स्तंभ पर निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विश्व में शांति और उन्नति के प्रतीक भारतीय तिरंगे का ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम को संबोधित कर वापस लौटते समय भूतपूर्व सैनिकों के विजिटर बुक पर शहीदों के प्रति अपने विचार लिख हस्ताक्षर किये।
शहीद परिवार की महिला के सम्मान में मंच से नीचे उतर गये डीएम
सेनापुर में भारत की पहली गदर क्रांति में शहीद हुए क्रांतिकारियों के शहीद स्तंभ पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने ध्वजारोहण करके जैसे ही आयोजित कार्यक्रम में पहुंच मंचासीन हुए तभी जानकारी हुई कि कार्यक्रम में वीर शहीद परिवार से एक विधवा महिला आई हुई है जिसके बाद विधवा महिला के सम्मान में खुद मंच से नीचे उतर महिला के पास पहुंच प्रतीक चिन्ह व कंबल देकर सम्मानित किया। इस दौरान महिला के आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े। तत्पश्चात डीएम ने महिला को ढांढस बंधाया जिसने भी यह मंजर देख हर किसी ने जिलाधिकारी की प्रशंसा किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur