फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जहां ध्वजारोहण कार्यक्रम आज़मगढ़ रोड पर स्थित होटल शाहगंज पैलेस पर हुआ। कार्यक्रम में डा. एसएल गुप्ता और डॉ ज्ञानचंद चित्रवंशी ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने गणतंत्र दिवस के महत्व और आम नागरिकों के कर्तव्यो के बारे में प्रकाश डाला। इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज पांडेय ने किया।
इसके उपरांत लियो क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता शशांक गुप्ता तथा अध्यक्ष मनीष अग्रहरि के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। उक्त प्रभातफेरी में शामिल लगभग 795 छात्र-छात्राओं को बिस्किट का वितरण किया गया। उक्त प्रभातफेरी को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखते बन रहा था।
दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बच्चों में संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुये संस्था को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर मनोज जायसवाल, सुधाकर मिश्रा, डॉ तारिक शेख, रविकांत जायसवाल, सुरेन्द्र तिवारी, पवन साहू, मनीष श्रीवास्तव, लियो सचिव दीपक अग्रहरि, कोषाध्यक्ष कार्तिक अग्रहरि, पवन अग्रहरि, अंकित मोदनवाल, ऑफ़ताब सहित तमाम साथी एवं नागरिक उपस्थित रहे।