राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। जेडी कान्वेंट स्कूल खेतासराय में मुख्य आरक्षी दिवाकर मौर्य एवं अविनाश चंद्र ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
उन्होंने देश की आजादी में अपने जान की आहूति देने वाले क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भांगड़ा, कौव्वाली, हास्य नृत्य, बालिका शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। मिट्टी में रासायनिक खाद के अधिक प्रयोग के बढ़ते चलन से होने वाले नुकसान के प्रति बच्चों ने लोगों को जागरूक किया। विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ गीता मौर्य ने छात्रों की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
समारोह में नगर उद्योग व्यापार मंडल खेतासराय के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष व भाजपा नेता जगदंबा प्रसाद पांडेय, राकेश राजभर, डॉ चंद्रजीत मौर्य, पत्रकार युसूफ खान, मोहम्मद अरशद, भानु सिंह, राकेश शर्मा, रोडवेज कर्मचारी नेता सुरेश यादव, अमित मौर्य, कुमार शाश्वत, कुमार उत्कर्ष, अशोक यादव, ग्राम प्रधान भीम राजभर, विद्यालय के शिक्षक नागेंद्र पासवान, जयनाथ, रूपेश, आदर्श श्रीवास्तव, सुमन, पूनम, खुशी, पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इंद्रजीत व मानसी ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में डॉ चन्द्रजीत मौर्य ने उपस्थित समस्त जनों के प्रति आभार जताया।