Jaunpur News: मेराजुन्नबी का जुलूस एवं जलसा धूमधाम से सम्पन्न

जौनपुर। इस्लामी महीने हिजरी के अनुसार 26 रजब को मेराजुन्नबी का जलसा और जुलूस धूमधाम से शहर में मनाया गया। इसी सिलसिले में आयोजन कमेटी औलिया सीरत कमेटी की निगरानी में पूरा शहर सजाया गया। जगह—जगह रंग बिरंगी झालरों से दुल्हन सा सजाया गया था।
27 जनवरी दिन सोमवार को समय दोपहर 2 से शाम 5 तक कौमी यकजहती कार्यक्रम हुआ जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं ने आपसी सद्भावना व सद्भाव पर अपने अपने विचार प्रकट किये।
शाम 6 बजे से प्राप्त 5 बजे तक ऐतिहासिक जुलूस और जश्ने मेराजुन्नबी अपनी पुरानी परंपरागत रिवायती रूप से मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम औलिया मस्जिद सुत्हट्टी बाजार भंडारी स्टेशन से उठकर अपने निर्धारित मार्गों से होता हुआ सब्जी बाजार, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड से चहारसू चौराहे से होकर शाही किला होता हुआ। शाही अटाला मस्जिद पर पहुंचकर जलसे में तब्दील हो गया।
उक्त जलसे को सफल बनाने के लिए कमेटी ने प्रशासन से उचित सुरक्षा व्यवस्था, नगर पालिका से साफ सफाई व बिजली की व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग से एक टीम एम्बुलेंस के साथ रहने की मांग की थी जो मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा सांसद और विशिष्ट अतिथि फिरोज खान चेयरमैन कचगांव, डा. सरफराज, अरशद खान, निखिलेश सिंह रहे।
इस अवसर पर अनवारूल हक़ गुड्डू, कमर अहमद उर्फ शकील मुमताज, शाहिद मंसूरी, नेयाज ताहिर, अकरम मंसूरी, रियाजुल हक़, नूरुद्दीन मंसूरी, लाल मोहम्मद राईनी, सद्दाम हुसैन, अजीज फरीदी, असलम शेर खां, शम्स तबरेज, हिसामुद्दीन शाह, हाजी इमरान, मो अंसार इदरीसी आदि मौजूद थे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur