Home JAUNPUR Jaunpur News: स्कूलों में शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
-
देशभक्ति गीत से ओत—प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुई आयोजित
अरविन्द यादव
चन्दवक, जौनपुर। भारतीय इंटरमीडिएट विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात राष्ट्रगान के बाद भारत माता के जयघोष के बाद कार्यकम का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक अरविंद सिंह ने मौजूद सभी को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने देशभक्ति गीत से ओत—प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसने देशभक्ति गीत व नाटक शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह व पूर्व अध्यापक ओम प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आजादी और गणतंत्र के महत्व के बारे में बताया। साथ ही कहा कि आने वाली पीढ़ी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी होगी।
वहीं बाबा हरिनाथ सिंह पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का अरविंद सिंह ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।इस अवसर पर अध्यापक राम सहार सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह, सुशील सिंह, नामीशरण, कृष्ण रावत, अनिल कुमार, रिजादुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार ने किया।








