Jaunpur News: पुरानी पेंशन बहाली के लिये पूविवि में हुआ जोरदार प्रदर्शन

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों ने अटेवा के शीर्ष आह्वान पर नई पेंशन योजना (एनपीएस) और प्रस्तावित यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने यूपीएस को कर्मचारियों के लिए “महा घातक” करार देते हुए इसे लागू न करने की मांग किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों ने सादे कागज पर मुर्दाबाद” और “यूपीएस नहीं चाहिए” लिखकर अपने गुस्से का इजहार किया।
अटेवा के वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष व महामंत्री रमेश यादव ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के भविष्य को असुरक्षित बनाता है और यूपीएस इसे और भी खराब कर देगा। हमें केवल पुरानी पेंशन चाहिए। केंद्र सरकार को कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ओपीएस को तत्काल बहाल करना चाहिए।
इस अवसर पर कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह, मीडिया प्रभारी एवं जिलामंत्री इंदु प्रकाश यादव, जगदंबा मिश्रा, डॉ प्रमोद सिंह, सुशील प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, डा दिलगिर हसन, कपिल त्यागी, बिरेंद्रर यादव, दिनेश यादव, श्रीनाथ यादव, जितेंद्र पांडेय, डॉ शशिकांत यादव सहित शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मिलित हुये।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur