एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास, श्रावस्ती के शासी एवं प्रबन्ध समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां जनपद के विकास खण्ड सिरसिया के ग्राम लालपुर कुसमहवा के पकड़िया मजरे में पेयजल व्यवस्था हेतु 1 सोलर युक्त टी०टी०एस०पी० कार्य कराये जाने, राजकीय बालिका इण्टर कालेज भिनगा, नीलम राजकीय बालिका इण्टर कालेज गिलौला, महामाया राजकीय बालिका इण्टर कालेज इकौना, राजकीय इण्टर कालेज गब्बापुर एवं राजकीय इण्टर कालेज भिट्टी इकौना में स्मार्ट क्लास एवं फर्नीचर व्यवस्था का कार्य कराये जाने पर चर्चा की गई।
इसके अलावा इण्डो नेपाल बार्डर एरिया के सन्निकट विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत बेलरी, सागरगांव, गंगाभागड़ सिरसिया मदारगढ़, भरथा रोशनगढ़, सुहेलवा, भगवानपुर, कटकुइया कला, भचकाही, मोतीपुर कला हरिहरपुर रानी-तुरसमा, असनहरिया, ककरदरी में हाईमास्क लाइट लगवाने हेतु प्रस्ताव रखे गये जिस पर समिति ने स्वीकृति प्रदान करते हुए अग्रेतर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर विधायिका भिनगा इंद्राणी वर्मा, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्र, सदस्य विधान परिषद पद्मसेन चौधरी के प्रतिनिधि मालिक राम, सदस्य जिला पंचायत के प्रतिनिधि रणवीर सिंह, खान निरीक्षक विवेक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।