एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां संयुक्त जिला अस्पताल की समस्याएं, स्टाफ की कमी आदि विषयों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाने हेतु निर्देशित किया जिससे लोगों के लिए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जा सके और उन्हें सहूलियत मिल सके। बैठक में सफाई कर्मचारी बढ़ाए जाने, ओपीडी पर्ची में बिना नंबर की पर्ची की जगह उसे कंप्यूटरीकृत किए जाने, मरीजों के लिए जांच की सुविधा किए जाने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके तिमारदारों हेतु मुख्य गेट के बाहर बने पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कराये जाएं जिससे अन्दर जाम की समस्या न होने पाये।
इसके अलावा पर्चा काउण्टर अस्पताल के अन्दर होने से अधिक भीड़ का सामना करना पड़ता है जिससे मरीजों को भी दिक्कत होती है। पर्चा काउण्टर अस्पताल के गेट के बगल में बनाने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राम गोपाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।