-
दीपोत्सव व दीपदान कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन
अजय पाण्डेय
जौनपुर। कला एवं साहित्य के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा आजादी के महापर्व गणतंत्र दिवस के 76वें वर्ष की संध्या पर भारत माता पूजनोत्सव एवं दीपोत्सव व दीपदान का कार्यक्रम आदि गंगा गोमती के तट पर नवदुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य परिवारों द्वारा घाट पर दीप सजाकर दीपोत्सव एवं घर पर बने आटे के दीयों से गोमती नदी में दीपदान किया गया।
सर्वप्रथम संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने दीप जलाकर व पुष्पर्चन करके भारत माता की आरती उतारी। इसी क्रम में काशी प्रांत के महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव एवं काशी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋषि श्रीवास्तव ने भी मां भारती की आरती उतारी तथा बारी–बारी से सभी सदस्यों द्वारा भी मां भारती का पूजन एवं आरती की गई।
उसके पश्चात सभी ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया गया।
काशी प्रांत महामंत्री सुजीत कुमार ने कहा कि संस्कार भारती के प्रमुख उत्सव में से एक भारत माता पूजनोत्सव भी है। देश के शहीदों को नमन करते हुए संकल्प ले कि हम सभी देश की अखंडता व एकता को बनाए रखने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर राजकमल जी, बालकृष्ण जी, अरुण जी, आशीष जी, अवधेश जी, दिलीप जी, प्रदीप जी, शशांक रानू, अनिल जी, आलोक रंजन, सच्चिदानंद जी, राजेश किशोर, मयंक नारायण, रोहित राव, रविकांत जी, नरेंद्र जी, राज केशरी जी, अजय गुप्ता जी, साक्षी श्रीवास्तव जी, सोनम अग्रहरि जी, ज्योति श्रीवास्तव जी, ज्योति पाठक, अंशु श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम संयोजक अतुल सिंह ने आभार एवं जिला महामंत्री अमित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।