बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिये सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण सम्पन्न

अमित त्रिवेदी
हरदोई। विकास खंड टोडरपुर में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम, मीना मंच, जीवन कौशल, पावर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु विकास क्षेत्र की उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी टोडरपुर पर सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष श्रीवास्तव ने पहुंचकर प्रशिक्षण की बारीकियों को समझा और सभी प्रतिभागियों से परिचर्चा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरण कर समापन किया।
प्रशिक्षण में प्रगति के पंख, आधा फुल कॉमिक सीरीज, अरमान माड्यूल, सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक परिचर्चा हुई। प्रशिक्षण में मीना मंच का गठन, सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से समझाए गए।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने विद्यालयों में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे।
प्रशिक्षण राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर अभिषेक गुप्ता एवं बीना वर्मा ने प्रदान किया। मास्टर ट्रेनर अभिषेक गुप्ता ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में किशोर किशोरियों के आत्मविश्वास और आत्म सम्मान को बढ़ाना, जेंडर सम्बन्धी रूढ़ियों के बारे में समझ विकसित करना, मीडिया द्वारा बताये गये आदर्श रूप रंग एवं शारीरिक बनावट पर जागरूकता पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। प्रशिक्षण में ऋचा सक्सेना, पूनम तिवारी, मीनू त्यागी, प्रदीप कुमार, महेश कुमार, रेनू दुबे, कंचन पाल, विपिन कुमार, शिवराम, दीपक गुप्ता, साहिबा बेग़म, मिथिलेश कुमारी आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur