रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। बीती रात मिली सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने शातिर बाइक चोर को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की 15 वाईक, वाईक काटने बाले उपकरण व तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया।
जिले के ईमानदार तेज़तर्रार पुलिस कप्तान डा0 दुर्गेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा जिले में चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान को लेकर अब जनपद की काफ़ी सक्रिय दिखाई दे रही है जिसकी मिशाल बीती रात उस वक़्त देखने को मिली ज़ब शातिर वाईक चोर मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा।
एसओजी व शहर कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह को बीती रात सूचना पाकर कालपी रोड स्थित फैक्ट्री एरिया के पास चोरी की वाईक को कतबाने की योजना बना रहे शातिर चोर नीरज पुत्र अजय निवासी ग्राम कुरारा थाना हमीरपुर की घेराबंदी कर ली। पुलिस देख बदमाश नीरज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने अपने बचाओ में फायरिंग की। उसी बीच बदमाश नीरज के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से 15 चोरी की मोटर साईकिल व कुछ उपकरण बरामद कर लिये।
-
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कप्तान
उरई (जालौन)। एसओजी और कोतवाली पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान डा0 दुर्गेश कुमार मौके पहुंच गये जिन्होंने पुलिस टीम का कार्य देख टीम के लोगो की पीठ थपथपायी।