विनय सिंह
पिंडरा, वाराणसी। स्थानीय तहसील के अंतर्गत नेहियाँ ग्राम में स्थित एस.एस.एन स्कूल के बच्चों नें गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया और बच्चों क़ो स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चों क़ो गणतंत्र दिवस के विषय में बच्चों क़ो विस्तार से समझाया। स्कूल के प्रिंसिपल मुलायम सिंह ने बच्चों क़ो अपने कर्तव्यों के विषय में बताया। बताते चलें कि बच्चों नें गणतंत्र दिवसकी पूर्व संध्या पर बच्चों नें प्रभात फेरी भी निकाली जिस पर सभी बच्चों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों नें सभी क़ो जागरूक करने के लिए स्वछता स्वास्थ्य शिक्षा सम्बंधित नारों से लोगों क़ो जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल के टीचर मंशा, प्रियंका, अभिषेक, मनोज, नेहा, प्रिया, प्रज्ञा, अरुण, उर्मिला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








