दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। सांसद साधना सिंह, सांसद दर्शना सिंह तथा सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार से 13009/13010 हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस के चंदौली मझवार स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सांसदों द्वारा चंदौली मझवार स्टेशन पर दून एक्सप्रेस के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए रेलवे का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्यों के साथ बड़ी संख्या में रेल यात्रियों सहित रेल अधिकारियों की उपस्थिति रही।
यात्रियों की सुविधा हेतु दून एक्सप्रेस का चंदौली मझवार स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। आज से 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस सुबह 7:51 बजे चंदौली मझवार स्टेशन पहुंचकर 7:53 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस शाम 17:38 बजे चंदौली मझवार स्टेशन पहुंच कर 17:40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। दून एक्सप्रेस के ठहराव के साथ चंदौली मझवार स्टेशन पर एक और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई है जिससे आसपास के आमजन को हावड़ा तथा ऋषिकेश की ओर आवागमन में काफी सुविधा होगी।








