-
होमगार्ड को मारकर किया चोटिल
दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। स्थानीय नगर में छूटा पशुओं का आतंक मचा हुआ है। आए दिन राहगीरों को मारकर कर चोटिल कर रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला दिन मंगलवार को जीटी रोड काली मंदिर के सामने देखने को मिला जहां छूटे साड़ ने जीटी रोड काली मंदिर के सामने ड्यूटी कर रहे लोहरिक नामक 40 वर्षीय होमगार्ड को उठाकर पटक दिया जिससे होमगार्ड को आई चोंटे।
बताते चलें कि पीडीडीयू नगर की गलियों सहित सड़कों पर छूटा पशुओं का आतंक काफी तेजी से बढ़ रहा है जिस पर नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।