अमित त्रिवेदी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्व अभिलेखागार व संयुक्त हॉल का निरीक्षण किया। अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अभिलेखागार में साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाये।
दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाये। सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन सुनिश्चित करें। अभिलेखागार से निकलने के बाद प्रांगण की गंदगी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि पुराने फर्नीचर की मरम्मत कराकर प्रयोग किया जाये। संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने कहा कि प्रत्येक पटल सहायक के पटल के सामने उसका नाम व पदनाम लिखा जाये। लटके हुए तार को ठीक कराया जाये। हॉल में साफ सफाई करायी जाये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, नाजिर आदि उपस्थित रहे।








