जिलाधिकारी ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण

अमित त्रिवेदी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया जहां उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ वेयर हाउस को देखा। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय के जिम्मेदारों को कार्यालय में साफ सफाई के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्यालय के परिसर में बड़ी संख्या में बाईक खड़ी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए वाहनों को तत्काल वहाँ से हटाकर पार्किंग स्थल पर खड़ा करने के निर्देश दिए लेकिन डीएम साहब के कार्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी यहां मोटरसाइकिल खड़ी करते हैं और खुद ड्यूटी के प्रति बड़ा पाबन्दी बताते हैं। खैर उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह सहित मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur