गोविन्द वर्मा
फतेहपुर, बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड परिसर में विधायक कुर्सी साकेंद्र वर्मा द्वारा कुल 67 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इन उपकरणों में 60 ट्राईसाइकिल 7 व्हीलचेयर एवं 6 जोड़ी बैसाखी शामिल थे।
सहायक उपकरण प्राप्त करने के उपरांत दिव्यांग जनों के चेहरे खिले उठे। खंड विकास अधिकारी फतेहपुर द्वारा विकास खंड से संबंधित योजनाओं की जानकारी दिव्यांग जनों को दी गई।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिव्यांग जनों को प्रदान की गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संतोष सिंह, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, सिया राम वरिष्ठ सहायक, श्रीकांत वर्मा वरिष्ठ सहायक, सौरभ वर्मा, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।








