गोविन्द वर्मा
हैदरगढ़, बाराबंकी। स्थानीय रेंज के तहत शारदा सहायक जौनपुर ब्रांच दयाल गंज रेगुलेटर के मध्य पुल के पास विगत 27 जनवरी को एक डाॅल्फिन देखी गयी थी। हैदरगढ़ रेंज के अधिकारी,कर्मचारी लगातार डाॅल्फिन की निगरानी कर रहे थे। रेगुलेटर के मध्य मौजूद डाॅल्फिन की सुरक्षा को देखते हुए निदेशक डा0 शैलेन्द्र के तकनीकी सहयोग से क्षेत्रीय वन अधिकारी, हैदरगढ़ एवं स्टाफ द्वारा अगले दिन 28 जनवरी को डाॅल्फिन का सफलतापूवर्क रेस्क्यू किया गया तथा घाघरा नदी प्राकृतवास में उसे सुरक्षित छोड़ा गया।








