-
विधायक डा. अवधेश एवं ब्लाक प्रमुख संरक्षक रविशंकर ने ध्वजारोहण करके शहीदों का किया नमन
जितेन्द्र सिंह चौधरी
पिंडरा, वाराणसी। 76वें गणतंत्र दिवस पर स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदेश का सबसे ऊंचा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने देश की स्वतंत्रता, गणतंत्र और वीर बलिदानियों के संघर्षों को याद कर नमन किया गया। समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिनह और स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रदेश में सबसे ऊंचा 111 फीट ध्वजारोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पिण्डरा ब्लाक प्रमुख रविशंकर सिंह ने उपस्थित गणमान्य लोगों को धन्यवाद देते हुये अपने वक्तव्य रखे।
रविशंकर सिंह ब्लॉक प्रमुख संरक्षक ने बताया कि अमृत मॉडल पार्क में जीम योग के सामान भी उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों सहित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। पिण्डरा में अमृत मॉडल पार्क स्मारक का भी उद्घाटन किया गया। उक्त पार्क में 27 स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक मूर्तियों का अनावरण भी किया गया।
मुख्य अतिथि रहे पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के चहुमुंखी विकास में सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बीते 10 सालों में पूरे पिण्डरा क्षेत्र का शत-प्रतिशत विकास करने का प्रयास किया गया है जिसमें हम कामयाब भी हैं। आगे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में जनता जनार्दन के मांगों के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे। रविशंकर सिंह ने अपने फेसबुक वाल पर स्वतंत्रता के नायकों को याद करते हुए लिखा कि पिण्डरा ब्लाक मुख्यालय परिसर में बना शहीद स्मारक पार्क देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले शहीदों को श्रद्धाजंलि है। देश की आजादी में हजारों ऐसे नायक भी थे जो आज भी गुमनाम हैं। इन सपूतों के नाम पर शहीद पार्क में स्मारक बनाए गए हैं जो लोगों को उनके बारे में और उनका देश की आजादी में योगदान को स्मरण कराएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पिंडरा धर्मेंद्र विश्वकर्मा, वीडियो पिंडरा छोटे लाल तिवारी, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल चौबे, दिनेश सिंह, अभिषेक राजपूत, पूर्व प्रधान विक्रमादित्य सिंह, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, धर्मेंद्र सिंह देव, संतोष सिंह मंगारी, जिला पंचायत सदस्य अरुण बिन्नी, जिला महामंत्री सुधीर सिंह, अवधेश मिश्रा, राजेश राजभर, सहकारी संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, संदीप राय, गजेंद्र प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।