देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जनपद के महाविद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। वहीं सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थान भी इस में क्रम पीछे नहीं रहे।
श्री राम दवर पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लारादपुर ओरिल माहुल महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक पांडेय ने झंडारोहण करके आजादी के साथ संविधान के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के प्राचार्य डा. अशेष पांडेय द्वारा यह बताने का प्रयास किया गया कि आजादी के बाद आज भी बहुत सी व्यवस्था है जिससे आम आदमी दूर है।
राम किशोर बालिका महाविद्यालय इमामगढ़ एवं रामकिशोर एजुकेशनल कॉलेज इमामगढ़ आजमगढ़ के प्रबंधक उमाशंकर यादव भूतपूर्व ब्रांच मैनेजर ने विद्यालय पर झंडारोहण किया। आदर्श देवकली बाबा स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय उदैना में महाविद्यालय के प्रबंधक डा. जगदंबा प्रसाद उपाध्याय ने झंडारोहण किया।
विद्यालय के प्राचार्य राजेश रंजन उपाध्याय ने कहा कि यह पर्व हमारे जीवन को आजादी का महत्व बताने के लिए काफी है। मां श्रृंगारी देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर विद्यालय के प्रबंधक विभव यादव उर्फ द्वारा गणतंत्र दिवस पर संविधान के बारे में लोगों से बताया गया। झंडारोहण विद्यालय के संरक्षक ने किया।
उदयराज सिंह रामप्यारी महाविद्यालय कौड़िया जलालपुर के प्रबंधक शशांक शेखर सिंह ने विद्यालय पर झंडारोहण कर विस्तार से आजादी के बारे में लोगों को बताया। मां चनरमी देवी महाविद्यालय कौड़िया तमरुआ की प्रबंधक गीता यादव ने झंडा फहराया।
तत्पश्चात विद्यालय के संरक्षक रविंद्र यादव ने छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर विस्तार से बताया। हरिओम महाविद्यालय अतरैंठ के प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी ने महाविद्यालय पर झंडा फहराया। आजादी के दीवानों के बारे में विस्तार से बताया गया।
खंड विकास अधिकारी अहिरौला आलोक कुमार ने विकास खंड कार्यालय पर झंडारोहण कर यह बताने का प्रयास किया। आजादी के बाद भी हम आज भी कितने लोगों के लिए आजादी का मतलब समझ पाते हैं। इस अवसर पर वीर बहादुर यादव सहायक विकास अधिकारी सहकारिता भी मौजूद रहे। डॉ आरडी भारती जो स्किन रोग स्पेशलिस्ट हैं, ने कार्यालय के सामने झंडा फहरा करके लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दिया।
जनपद के लिए अति महत्वपूर्ण अभिषेक गैस एजेंसी कार्यालय पर अभिषेक द्वारा झंडारोहण कर गैस से हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं, विस्तार से बताने का प्रयास किया गया। हुबराज अंबेडकर बालिका शिक्षण सेवा संस्थान करनपुर इटौरा अहिरौला के प्रबंधक जंग बहादुर यादव एडवोकेट द्वारा प्रधानाचार्या सीमा यादव को झंडा फहराने की इच्छा प्रकट की गई।
परम पूज्य बाबा बैजनाथ महाविद्यालय सकतपुर फुलवरिया द्वारा विद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ने झंडा फहराया। विद्यालय के प्राचार्य राहुल सिंह ने संविधान के बारे में बताया। तृषा मोबाइल वर्ल्ड गोला बाजार अहिरौला के प्रोपराइटर सचिन अग्रहरि ने झंडारोहण किया।
कांति देवी कॉलेज आफ एजुकेशन महिला महाविद्यालय धनिया कुण्डी के प्रबंधक उमेश यादव ने झंडा फहराकर धारा प्रवाह विचार व्यक्त किया। समाजसेवी कल्लू चौबे उर्फ कृष्ण मोहन ने गांव के सचिवालय में ग्रामीणांचल से लोगों को आमंत्रित कर झंडा फहराया।
साथ ही उनके द्वारा यह बताने का पूरा प्रयास किया गया कि आपकी सच्ची लगन निष्ठा तभी मानी जाएगी जब आपके अंदर मानवीय संवेदना गरीबों के प्रति कूट-कूट कर भरी हो। राजकीय महिला महाविद्यालय समदी अहिरौला के प्राचार्य डा. पीएन सिंह यादव ने विद्यालय परिसर में झंडारोहण किया जहां छात्राओं द्वारा महत्वपूर्ण कर्यक्रम किये गये।