अमित त्रिवेदी
हरदोई। लखनऊ-हरदोई मार्ग पर खजूरमई तिराहे के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रक ने सामने आकर स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार रायबरेली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी राजा सिंह जो भारतीय सेना में तैनात हैं, दिल्ली में पोस्टिंग बताई जा रही है। वह अपनी पत्नी रेशु सिंह जो महिला कांस्टेबल के पद पर शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात हैं। राजा अपनी पत्नी व बेटे लक्ष्य को लेकर स्कॉर्पियो से घर रायबरेली जा रहे थे तभी यह हादसा बघौली थाना क्षेत्र में हुआ। सड़क हादसे में घायल रेशु सिंह और राजा सिंह व उनके बेटे लक्ष्य को सीएचसी कछौना पर लाया गया। यहां डॉक्टरों ने राजा सिंह व मासूम लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया है। रेशु की हालत खतरे से बाहर है।