सड़क हादसे में 2 श्रद्धालुओं की हुई मौत, 7 गम्भीर रूप से घायल

  • जोरदार टक्कर में बोलेरो सवार 9 लोग हुये थे घायल, बोलेरो के उड़े परखच्चे

राघवेन्द्र पाण्डेय
रामगंज, अमेठी। महाकुंभ प्रयागराज संगम जाते समय रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिशुंडी सीआरपीएफ कैंप के पास हुआ भीषण सड़क हादसा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी है। मृतक महिला की पहचान माला देवी पत्नी सुरनाथ वर्मा (40) निवासी ग्राम व पोस्ट सुंघई के पुरवा थाना बनकटा जनपद सिद्धार्थ नगर व दूसरी की पहचान सुशीला गुप्ता (38) पत्नी हजारी लाल गुप्ता निवासी तेलाश थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान सूर्यनाथ वर्मा (50) पुत्र कन्हैया लाल वर्मा निवासी सुंबई कनपुरवा थाना बनकटा जिला सिद्धार्थ नगर, गुड़िया (45) पत्नी हरिओम निवासी तेलाश थाना बांसी सिद्धार्थ नगर, हजारी प्रसाद (35) पुत्र राम उजागिर निवासी उपरोक्त, मैना वर्मा (45) पत्नी फूलचंद वर्मा निवासी उपरोक्त, नरसिंह मिश्रा (50) पुत्र अर्जुन मिश्रा निवासी बढ़िया सिद्धार्थनगर पड़िया नगर थाना बांसी, फूलचंद पुत्र कन्हैया लाल वर्मा निवासी सुबई कानपुरवा थाना बनकटा
सिद्धार्थनगर व तारा देवी पत्नी देवेंद्र मिश्रा निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है। इस बाबत पूछे जाने पर रामगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अजेंद्र पटेल ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur