अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद के विकास खंड चित्तौरा में सचिव एवं राहत आयुक्त उ0प्र0 शासन द्वारा प्रायोजित मानव वन्य जीव द्वंद विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन गौरव रंजन श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं शिव कुमार जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने किया। प्रशिक्षण का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे जनपद श्रावस्ती एवं बहराइच के राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, सिचाई विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य, रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियो को आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित अवधारणाओं, आपदा के प्रकार, देश एवं राज्य सम्बन्धित सम्वेदनशीलता, आपदा के प्रकार, क्या करे। क्या न करे, आपदा प्रबन्धन एक्ट, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबन्धन, प्राधिकारण, राज्य आपदा मोचक निधि, एवं राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि, निर्माण प्रक्रिया एवं व्यवहारिक ज्ञान, मानव वन्य जीव द्वंद के कानूनी, आर्थिक एवं सामाजिक निहिताथों को चित्रित करना, समुदाय आधारित समन उपायो विशिष्ट संचार उपकरणो का उपयोग करके स्थानीय समुदाय को प्रभावी संचार के लिए सूचना विश्लेषण, वन्य जीव द्वंद पर स्थानीय समुदाय, पंचायत स्तर पर बुनियादी मानव समूहो का गठन एवं कार्यो का आवंटन आदि विषयो पर जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में अतिथि वार्ताकारों में गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), डा. मजहर रशीदी, स्टेट मास्टर ट्रेनर, अरूण मिश्रा, आपदा विशेषज्ञ जनपद श्रावस्ती, आशीष श्रीवास्तव मास्टर ट्रेनर जनपद बहराइच, विवेक श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर जनपद श्रावस्ती ने विभिन्न मानव वन्य जीव आपदा विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
गौरव रंजन श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने आपदा प्रबन्धन एक्ट, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, डा. मजहर रशीदी, स्टेट मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित अवधारणाओ, आपदा के प्रकार, देश एवं राज्य सम्बन्धित सम्वेदनशीलता विषयो पर चर्चा किया।
अरूण मिश्रा आपदा विशेषज्ञ जनपद श्रावस्ती द्वारा राज्य आपदा मोचक निधि पर चर्चा हुआ। शिव कुमार जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने मानव वन्य जीव द्वंद रेखाओ का मूल्यांकन के विषय पर जानकारी दिया। नरेश चन्द वरिष्ठ प्रशिक्षक द्वारा समुदाय-आधारित शमन उपायों के विषय पर चर्चा किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन नरेश चन्द वरिष्ठ प्रशिक्षक ने किया।








