Home UTTAR-PRADESH अमृत शेरगिल की जयन्ती पर ‘अमृत उत्सव 2025’ कला प्रदर्शनी लगेगी: डा....
-
ललित कला संस्थान के पंचम सत्र के विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयास से लगेगी प्रदर्शनी
मुकेश तिवारी
झांसी। आधुनिक भारतीय चित्रकार अमृता शेरगिल की जयंती पर 30 जनवरी को ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी “अमृत उत्सव 2025” कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। यह कला प्रदर्शनी विश्वविद्यालय स्थित गांधी सभागार में आयोजित की जाएगी।
संस्थान की समन्वयक एवं प्रदर्शनी की संयोजक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि विगत कई वर्षों से अमृता शेरगिल की जयंती के उपलक्ष्य में 30 जनवरी को संस्थान के तृतीय वर्ष या पंचम सत्र के विद्यार्थियों द्वारा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।
इस कला प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय कलाकारों की कृतियों से रूबरू कराना है।
उन्होंने बताया कि ललित कला संस्थान के पंचम सत्र के विद्यार्थी अनुमान नामदेव ने बताया कि अमृत उत्सव 2025 को चित्रकला के साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजाया गया है। इसमें गायन, वादन, नृत्य, नाटक, चलचित्र एवं अन्य माध्यमों से अमृता शेरगिल को जीवन और कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।
कला प्रदर्शनी की तैयारी कर रही छात्रा दिव्या ने बताया कि हम लोग इस कला प्रदर्शनी को लेकर पिछले दो महीने से अधिक समय से तैयारी कर रहे हैं। तैयारी की सभी घटनाओं को हम लोगों ने कैमरे में कैद किया है और इसको अमृत उत्सव 2025 में चलचित्र के माध्यम से दिखाया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए ललित कला संस्थान के पंचम सत्र के विद्यार्थी राघवेंद्र, राघव, शिव दयाल, भारती, योगेश, लोकेश, नंदनी, उर्वशी, नैंसी, साक्षी, हर्षिता सेन, वेदिका सहित अन्य का अपना योगदान रहा।








