-
खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है: प्रदीप पटेल
-
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है: पंकज चौधरी
जितेन्द्र सिंह चौधरी/ विजय सिंह पटेल
बड़ागांव, वाराणसी। स्थानीय विकास खंड के बड़ागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवां बाबतपुर एयरपोर्ट के पास कृष्णा इंटरप्राइजेज के सौजन्य से बरम बाबा विशाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जो 24 तारीख से लगातार 28 तारीख तक चला।
फाइनल मैच कविरामपुर व मंगारी के बीच खेला गया जो बेहद ही रोमांचपूर्ण रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगारी ने निर्धारित 7 ओवरों में अपने बल्लेबाजों के सूझ—बूझ व गुल्ली के 35 की बदौलत 43 रन बनाए। वहीं जवाब में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए कविरामपुर ने एक ओवर पहले ही 44 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
वहीं मैन ऑफ द मैच शिवा रहे। प्रथम विजेता को 20000 नगद, एक बड़ा कप और नौ शर्ट देकर सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय विजेता को 10000 एक बड़ा कप नौ टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
मैच का समापन करने पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप पटेल ने बताया कि इस समय हैंड ड्रम मैच की बाढ़ आ गई है। जाड़े के मौसम में हर गांव में हैंड ड्रम मैच खेले जा रहे हैं जो खिलाड़ियों के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इस मैच से खिलाड़ियों को गेंद को संरक्षित करने और ज्यादा देर तक टिककर खेलने का अनुभव बढ़ता है। खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक तीनों प्रकार का विकास होता है।
युवा समाजसेवी व युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले पंकज चौधरी ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। यह खेल के द्वारा ही संभव है। वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप पटेल, युवा समाजसेवी पंकज चौधरी, जिला पंचायत सदस्य रमेश कुमार, शरद चंद यादव प्रधान, प्रहलाद सोनकर पूर्व प्रधान, अमर बहादुर, रवि पटेल बीडीसी, विकास दुबे, विमल मिश्रा उर्फ राजू, आशीष कुमार, विजय सिंह पत्रकार, गप्पू राजभर पत्रकार, कमेटी के सचिन सोनकर, अभिषेक सोनकर, रूपेश सोनकर, वकील सोनकर, विशाल सोनकर और कृष्णा इंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश सोनकर द्वारा पूरे मैच की व्यवस्था कराई गई थी। अंत में मुकेश सोनकर ने बताया कि शालीनता और ईमानदारी के साथ कराया गया। सभी टीम संतुष्ट होकर अपने गंतव्य स्थान को गयीं।