अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के ब्लाक बावन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 ने धूमधाम से मनाया कन्या जन्मोत्सव। जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय निगम के निर्देशन पर मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी कन्याओं को बेबी किट देकर चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक ने कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया।
साथ ही उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी जिसमें कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया कि यदि किसी के अधिकतम दो बच्चे जिनमें एक बालिका या दोनों बालिकाएं हैं, उन्हें कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेनें के लिए आवेदन करना चाहिए जिसके अंतर्गत कुल छ चरणों में कुल धनराशि 25 हज़ार मिलने का प्राविधान है।
दूसरी योजना बाल सेवा योजना के वारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी जिसमें बताया गया कि यदि किसी बच्चे के माता या पिता या माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी है या हो जाती है, के आवेदन के पश्चात 25 सौ रूपये प्रतिमाह मिलने का प्राविधान है।
चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 कि सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। बताया गया कि यदि बालक या बालिका से सम्बन्धित कोई समस्या है या कोई मुसीबत है, के लिए आपातकालीन सेवा चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर-1098 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके साथ बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी। तत्पश्चात जन्मी कन्याओं के माता-पिता का उत्साहवर्धन भी किया गया कि बेटी और बेटों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। बेटी-बेटा एक सामान होते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान वावन हामिद अहमद उर्फ पप्पू ने जन्मी कन्याओं की माताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डा. पंकज मिश्रा, डा. आरएन तिवारी (फार्मासिस्ट), चाइल्ड हेल्पलाइन से अमित कुमार, वरुण कुमार सहित अलग-अलग गांव से पुरुष व महिलाए उपस्थित रहे।