युवा अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरोध में साथियों ने किया प्रदर्शन

देवी प्रससाद शर्मा
आजमगढ़। फूलपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में आपात बैठक दिन में 11 बजे अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन संघ मंत्री संजय यादव ने किया। बैठक में बस्ती जिले के युवा अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव एडवोकेट की निर्मम हत्या की निंदा की गई।
समस्त उपस्थित अधिवक्ताओं से आपसी विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि शासन से मृतक अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपया दिया जाय, अधिवक्ता के परिवार की सुरक्षा की जाय, मृतक अधिवक्ता की हत्या के दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाहो करते हुए दोषियों का मकान ध्वस्त किया जाय, सरकार द्वारा तुरन्त अधिवक्ता हित मे प्रोटेक्सन एक्ट लागू किया जाय।
4 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल के नामित उपजिलाधिकारी फूलपुर को देने के लिए संघ अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का दल तहसील प्रागण में नारेबाजी करते हुए भ्रमण करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंप दिया गया। इस अवसर पर सतीराम यादव, फूलचन्द यादव, अंगद यादव, नीरज पाण्डेय, इम्तेयाज इकबाल, अतुल राय, ओमप्रकाश चौहान, इंदुशेखर पाठक, रमेश चन्द्र शुक्ला, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, पन्ना लाल, सतीश यादव, घनश्याम तिवारी, देशराज यादव, कमलेश सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur