स्वर्ण पदक विजेता आशुतोष को खेल सामग्री देकर किया गया सम्मानित

  • आशुतोष ने थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता में जनपद का नाम पूरे देश में किया रोशन: विधायक

एम अहमद
श्रावस्ती। जनपद के खिलाड़ी आशुतोष त्रिपाठी ने 16 नवम्बर 2024 को गोवा में राष्ट्रीय थाई बाक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए एशियन थाई बॉक्सिंग में अपनी जगह सुनिश्चित की जिस पर विधायक रामफेरन पाण्डेय ने अपने स्वनिधि से 50 हजार रूपये की खेल सामग्री देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विधायक ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को अधिक से अधिक बढावा देने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इससे युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर खेल को बढ़ावा दिया जा सके जिसके तहत जनपद के खिलाड़ी आशुतोष त्रिपाठी द्वारा थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य किया गया है। इससे जनपद का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है।
जिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जनपद के लिए हर्ष की बात है और आगे भी ऐसे खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर इस जनपद का नाम पूरे देश एवं विदेश में रोशन करें। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर 2024 को गोवा में एशियन थाई बाक्सिंग में आशुतोष ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया और जिले का नाम रोशन किया।
उन्होने कहा कि आगे भी खेल से संबंधित मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा जिससे श्रावस्ती के खिलाड़ी जिले स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें। इस अवसर पर जिला क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव, आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur