एनसीसी कैडेट्स को डिसिप्लिन यदि आ गया तो सब कुछ आ गया: मेजर हरिश्चन्द्र

देवी प्रससाद शर्मा
आजमगढ़। कोलबाज बहादुर स्थित एम.ए. मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर 30 उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी का प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन रहा। प्रशिक्षण शिविर पर मेजर हरिश्चंद्र ने कहा कि एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा कबड्डी, रनिंग, खो—खो वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं।
इस मौके पर मेजर हरिश्चंद्र ने बताया कि एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा कुल 295 में ड्रील में 13 लोग सिलेक्ट किये जा सकते हैं। मेजर हरिश्चंद्र ने बताया कि इसमें कई प्रकार के टेस्ट डिल का टेस्ट लिया जाता है जो डिसिप्लिन पर है।
हर बच्चों को यह कैडेट्स को डिसिप्लिन यदि आ गया तो सब कुछ चीज आ गई। ऐसा माना जाता है कि कैडेट्स में अनुशासन की भावनाएं पैदा करता है। इसके अलावा ड्रेस पहनने का तरीका मिल—जुलकर काम करने की आदत कमांडेंट के आदेशों का मानना यह सब कुछ डिसिप्लिन में आता है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur