Jaunpur News: मां मारूका देवी शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

  • 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करके शहीदों को किया गया नमन

जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिन्द में स्थित मां मारुका देवी शिक्षण संस्थान बिन्द खेवसीपुर में गणतंत्र दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश सिंह विधान परिषद सदस्य, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक केराकत गुलाब चन्द्र सरोज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, जमील खान सिविल इंजीनियर, डा. संगीता दुबे अनमोल पाली क्लीनिक फूलपुर रहीं।

 

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आज हम लोगों एवं पूरे देश के लिए गौरवन्तित करने वाला दिन है। गणतंत्र दिवस मात्र नाम मात्र ही से मन में देश के प्रति समाज के प्रति परिवार के प्रति निष्ठा ईमानदारी से जीवन को आगे बढ़ाने एवं महापुरुषों द्वारा दिए गए बलिदानों को याद करके एवं उस पर चलकर युवा पीढ़ी द्वारा ही भारत देश का विकास संभव इसमें मैं अकेले ही नहीं, बल्कि सभी लोगों की सहभागिता बहुत ही जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह त्यौहार हमारा गंगा—जमुनी तहजीब को दर्शाता है, क्योंकि देश के आजादी में सबकी भागीदारी बराबर रही। सभी ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लेकर बलिदान देकर देश को आजाद कराया, इसलिए हमें देश के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। हमें इन वीर महापुरुषों के बलिदानों को व्यर्थ न होने देना है। हमारा देश सोने की चिड़िया था, ऐसे देश में रहते हैं।
जहां का हर कंकड़ शंकर है, जहां गंगा, जमुना, सरस्वती पाप दाहिनी नदियां हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, डॉ भीमराव अंबेडकर, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु जैसे तमाम लोगों ने देश के लिए जो किया है। आज गणतंत्र दिवस के रूप में हम लोग को याद कर रहे हैं लेकिन युवा पीढ़ी को इससे सीख लेकर देश कार्य करना।
कार्यक्रम में आये तमाम वक्ताओं ने अपने विचारों को स्वच्छंदपूर्वक रखा और देश की इन तमाम महापुरुषों की वीर गाथाओं द्वारा सीख लेकर समाज देश एवं परिवार के प्रतिकार करने की निष्ठा ईमानदारी के साथ शपथ दिलाई।
वहीं विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति, दहेज प्रथा, समाज उत्पीड़न जैसे तमाम नाटकों के माध्यम से आये मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित तमाम लोगों को मन मुक्त कर दिया। सभी के आंखें खुशी के अश्रु से भर गई।
इस अवसर पर डिंपू सिंह, निहाला सिंह, विजय मिश्रा, संजय सरोज प्रधान, मनोज सिंह, लाल प्रताप सिंह, दिनेश उपाध्याय प्रबंधक मां मारुका देवी शिक्षण संस्थान, संतोष पाठक, विनय श्रीवास्तव, अमित सरोज, राम प्यारे यादव, महेंद्र प्रजापति, शरद शर्मा, महेंद्र सरोज, सुरेंद्र यादव, ओम प्रकाश राय, ज्योति उपाध्याय, ज्योति कनौजिया, प्रीति कनौजिया, सुहाना श्रीवास्तव, बनारसी दुबे, रवींद्रनाथ सिंह, सूफी पेशकार खान, एहसान सादिक मोहम्मद अकरम, सुनील दुबे, उपेंद्र उपाध्याय एड सहित तमाम वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय परिवार सहित बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये कहा कि आपका भविष्य उज्जवल हो। अंत में प्रबंधक दिनेश उपाध्याय ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur