Jaunpur News: महाकुम्भ जाने वालों के लिये डीएम ने की ठहरने, नाश्ते—खाने की समुचित व्यवस्था

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। दिव्य भव्य महाकुम्भ-2025 तथ मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तथा प्रयागराज जाने वाले वाहनों को अल्प समय के लिये रोके जाने के दृष्टिगत शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने, नाश्ता एवं सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गये।

जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं से अभी प्रयागराज न जाने तथा संयम बरतने के साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करने का विनम्र अनुरोध किया। उन्होंने सुबह से ही मछलीशहर, सतहरिया इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के ठहरने, शौचालय पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने नेपाल सहित अन्य प्रदेशों एवं जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज, लोहिया पार्क, औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया, प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य जगहों पर निःशुल्क ठहरने, उनके खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिये जिलास्तरीय अधिकारीगण सुबह से ही सक्रिय रहे।
सीडा परिसर में बनाये गये होल्डिंग एरिया में जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वांइट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी, ब्लाक प्रमुख मुंगराबादशाहपुर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगरा कपिलमुनि गुप्ता, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, प्रधानगण के सहयोग से श्रद्धालुओं को लगातार भोजन, चाय, पानी इत्यादि की व्यवस्था करायी गयी। साथ ही होल्डिंग एरिया में स्वास्थ्य शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच और उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। मौनी अमावस्या के दृष्टिगत प्रयागराज में सीमावर्ती पड़ाव मुंगराबादशाहपुर में जिला प्रशासन, चेयरमैन नगर पालिका परिषद कपिलमुनि गुप्ता, ब्लाक प्रमुख मुंगराबादशाहपुर सहित अन्य के सहयोग से तत्परता के साथ श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिये व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, यही हमारी संस्कृति है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में पुलिस प्रशासन के साथ सहायक संभागीय अधिकारी और यातायात निरीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगमता से संचालित करायी गयी। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों द्वारा अपने क्षेत्र में श्रद्वालुओं के लिए नाश्ता, भोजन, मोबाइल टायलेट, रात्रि विश्राम हेतु टेंट आदि की व्यवस्था करायी गयी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur