फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार ने मौनी अमावस्या पर अध्यक्ष शशांक गुप्ता के नेतृत्व में प्रसाद (खिचड़ी वितरण) भव्य आयोजन कोतवाली चौराहे पर किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि लायंस क्लब निरन्तर सेवा कार्य करती रहती हैं। इसी कड़ी में मोनी अमावस्या को विशेष दिन लगभग 495 लोगों को भोजन वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अंकित मोदनवाल, कोषाध्यक्ष कार्तिक अग्रहरि, आफ़ताब, पवन अग्रहरि, चन्दन अग्रहरि, प्रथम अग्रहरि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन और आभार सचिव दीपक अग्रहरि ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, रविकांत जायसवाल, टीएन त्रिपाठी, अपराध निरोधक संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम एडवोकेट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।