Jaunpur News: ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिये हुई बैठक

बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। उच्च न्यायालय के आदेश पर एक दिवसीय समस्त ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक हुई। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में विकास खण्ड अधिकारी गौरवेन्द्र सिंह एवं एडीओ पंचायत राम अवध सहित अन्य के समक्ष बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में ग्रामसभा में कैसे परिवार रजिस्टर मृतक व जन्म प्रमाण पत्र खेत की मेड़बंदी व सम्मिलित कारण कच्चे व पक्के कार्यों के संबंध में प्रधानों को जानकारी दी जानी थी लेकिन 95 ग्राम प्रधानों में लगभग 20 ही उपस्थित रहे।
उच्च न्यायालय ने सख्त लहजे में कहा था कि सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को प्रशिक्षित होना चाहिये जिससे सरकार द्वारा समस्त योजनाओं का लाभ जनता को दिया जा सके लेकिन ग्राम प्रधानों ने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुये बैठक में नहीं पहुंचें।बताते चलें कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सरकार ने लोगों की समस्याओं को जानते हुए प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाने का निर्णय भी लिया था। इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मौनी अमावस्या के देखते हुए मेरी ड्यूटी कंट्रोल रूम खुटहन में लगाई गई थी जिससे जानकारी नहीं है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur