Jaunpur News: चालक को घायल करके आटो किया गया क्षतिग्रस्त

  • मामला सवारी न बैठने का, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास जौनपुर-केराकत मार्ग पर सोमवार की देर शाम सवारी बैठाने से मना करने पर मनबढ़ों ने ऑटो चालक को मारते पीटते हुए ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
बता दें कि सर्वेश शर्मा ग्राम सोसापट्टी थाना केराकत ने गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते सोमवार की शाम वह जौनपुर से अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में गजना के पास एक मनबढ़ युवक अकरम उसके ऑटो को रोककर उसमें सवारी बैठाने की जिद करने लगा।
सर्वेश द्वारा मना किए जाने पर उसने अपने तीन और अन्य दोस्तों को बुला लिया और सर्वेश (25) को हॉकी डंडे से मारते—पीटते हुये घायल कर दिया। उसका आटो भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
सर्वेश की तहरीर पर गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने अकरम सहित 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur