जौनपुर। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान करने हेतु श्रद्धालु अपने घरों से निकले हैं किंतु प्रयागराज में भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रशासन द्वारा जगह-जगह लोगों को रोका गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो पाये। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं कमान संभाल ली गई है।
इसी क्रम में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी की टीम स्थानीय लोगों की मदद से नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास कृषि भवन में स्थित मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए चाय, बिस्कुट और तहरी का इंतजाम किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि स्थानीय निवासी दीपक सिंह के नेतृत्व में लोग श्रद्धालुओं को बराबर भोजन करा रहे हैं। भंडारा चल रहा है तथा लोगों को चाय और नाश्ता भी दिया जा रहा है।
समाजसेवी डॉ० अनुराग मिश्र और एमपी मिश्र ने कहा कि यदि श्रद्धालु यहां फंसे रहे तो रात में भी इनके लिये भोजन और रुकने की व्यवस्था स्थानीय लोगों की मदद से की जाएगी। कृषि भवन स्थित मंदिर में नेपाल, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर आदि विभिन्न क्षेत्रों से संगम स्नान करने जा रहे श्रद्धालु फंसे हैं।